Posted on

About the Sansthan

महर्षि कश्यप सेवा संस्थान अधिनियम संख्या २१, सोसाईटी एक्ट १८६० के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा रजिस्टर एक स्वयं सेवी संस्था हैं.

संस्थान का मुख्य उद्देश्य कश्यप समाज और अन्य वर्गों के हित में काम करना हैं.

संस्थान के चार उद्देश्य :

(१) कोई गरीब न रहे (आत्म निर्भर बनाना)

(२) कोई बेरोजगार न रहे (रोज़गार परक शिक्षा एवं प्रशिक्षण )

(३) कोई बीमार न रहे (स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना एवं साफ़ सफाई हेतु प्रेरित करना)

(४) कोई अशिक्षित न रहे (गरीब और असहाय बच्चों के लिए स्कूल एवं प्रशिक्षण)

केंद्रीय कार्यालय

एम्. एल रैकवार (प्रबंध निदेशक) , महर्षि कश्यप सेवा संस्थान (रज़ि०)

१९/२९५, बलदाऊ गंज, कर्वी जिला, चित्रकूट ( उत्तर प्रदेश)

फ़ोन : ०५१९८-२३६५०५,

मोबाइल :  09451917392, 09911973145

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *